Delhi Exit Poll 2024: मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार में से कौन जीतेगा चुनाव? दिलचस्प है एग्जिट पोल का यह आंकड़ा
Delhi Exit Poll: कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को मनोज तिवारी के खिलाफ उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही यहां का चुनाव रोचक हो गया था. इस बार यह सबसे ज्यादा हॉट सीट भी है.
![Delhi Exit Poll 2024: मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार में से कौन जीतेगा चुनाव? दिलचस्प है एग्जिट पोल का यह आंकड़ा Delhi Exit Poll 2024 Who win Lok sabha election from North-East Delhi seats Manoj Tiwari or Kanhaiya Kumar Delhi Exit Poll 2024: मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार में से कौन जीतेगा चुनाव? दिलचस्प है एग्जिट पोल का यह आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/8bcf3dd43121a456f9cd043e2d58a6b41717307471439645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Lok Sabha Election Exit Poll 2024: दिल्ली की सात सीटों पर मतदान के बाद लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 के नतीजे भी सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुमानों ने दिल्ली की कुछ सीटों पर सस्पेंस को बढ़ा दिया है. खासकर उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर एग्जिट पोल ने हार जीत की चर्चा को पहले से ज्यादा तेज दिया है. चर्चा यह है कि आखिर इस सीट पर चुनाव मनोज तिवारी जीतेंगे या कन्हैया कुमार? इस सीट पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी दोनों के बीच सियासी घमासान चरम पर देखने को मिला था.
एग्जिट पोल आने के बाद से माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हार सकते हैं. हालांकि, ये बात दावों के साथ नहीं कहा जा सकता है.
दिल्ली में बीजेपी को नुकसान का अनुमान
दरअसल, एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल ने अपने अनुमानों में दिल्ली में BJP को नुकसान होने की संभावना जताई है. सी वोटर पोल के अनुसार दिल्ली में एनडीए को 51 प्रतिशत, इंडिया गठबंधन को 46 प्रतिशत और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. दिल्ली की 7 सीटों में से एनडीए को 4 से 6 और इंडिया गठबंधन को 1 से 3 सीटों पर जीत मिल सकती है.
इसी तरह इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को 54 प्रतिशत इंडिया गठबंधन को 44 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी BJP को छह से 7 तो इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिलने का पूर्वानुमान लगाया है.
क्लोज कंटेस्ट कैसे?
चूंकि, दिल्ली की सात सीटों में एकमात्र सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली की ही है, जहां बीजेपी ने सीटिंग एमपी मनोज तिवारी को टिकट दिए हैं. जबकि इस सीट पर मुसलमानों की आबादी छह लाख से ज्यादा है. इस क्षेत्र के दस विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर आम आदमी पार्टी के विधायक चुनाव जीते थे. दिल्ली की सात सीटों में सबसे ज्यादा मतदान इस सीट पर हुए हैं. दोनों के बीच क्लोज कंटेस्ट का आधार भी यही माना जा रहा है. यहां के लोगों को अब चार जून को मतगणना के बाद संभावित परिणाम का इंतजार है.
लोकसभा चनाव 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने इस सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बड़े अंतर से हराया था. बीजेपी नेता मनोज तिवारी को 7,87,799 वोट मिले थे. जबकि ग्रेस की शीला दीक्षित को 4,21,697 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार के रूप में दिलीप पांडे को चुनाव मैदान में उतारा था, जिन्हें 1,90,856 वोट मिले थे. सवाल तीन लाख से ज्यादों वोटों से मनोज तिवारी चुनाव जीतने में सफल रहे थे.
Delhi Exit Poll 2024: दिल्ली एग्जिट पोल को AAP नेताओं ने बताया फर्जी, उदित राज बोले- 'जमीनी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)