Delhi Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter: राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान कराया गया. आखिरी चरण के मतदान के बाद एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल लेकर आया है जिसमें यह दिखाया गया है कि दिल्ली की सातों सीटों पर पार्टी और उम्मीदवारों का प्रदर्शन कैसा रहा. किसने बाजी मारी तो किसने किसको पटखनी दी? क्या दिल्ली में बीजेपी लगातार तीसरी बार सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर इंडिया गठबंधन अपना खाता खोलने में कामयाब रही? आइए जानते हैं एग्जिट पोल के नतीजे...


दिल्ली की सात लोकसभा सीटों उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली, चांदनी चौक और दक्षिणी दिल्ली सीटों पर छठे चरण में मतदान कराया गया. पार्टियां मतदान से पहले और बाद में अपनी जीत का दावा करती रहीं तो दूसरी तरफ उनकी निगाहें 4 जून पर भी टिकी हुई हैं जब ईवीएम के पिटारे से उनकी किस्मत का फैसला होगा. 


किसके खेमे में खुशी, किसको मायूसी
जहां तक एग्जिट पोल की बात करें तो सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 1 से 3 सीट जाती दिख रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जिसने क्रमश: तीन और चार सीटों पर चुनाव लड़ा है. 



इस बार पड़े कम वोट
वोट शेयर की बात करें तो 2019 में जब 60.60 फीसदी वोटिंग हुई थी तब बीजेपी को 56.86 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 22.51 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 18.11 प्रतिशत वोट मिले थे. 2024 के चुनाव में मतदान के आंकड़े में गिरावट आई है. इस बार 58.69 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी को 45.8 प्रतिशत वोट और इंडिया गठबंधन को 51.1 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं.


2024 का चुनाव 2019 के चुनाव से अलग है क्योंकि बीजेपी ने सात में से छह सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं जो कि निवर्तमान सांसद हैं जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली में साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. बांसुरी स्वराज, महाबल मिश्रा, कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी, सोमनाथ भारती और उदित राज वे चर्चित चेहरे हैं जिनके रिजल्ट पर सभी की निगाहें हैं.