Matrize Exit Poll: दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन को राहत? इस एग्जिट पोल ने दी इतनी सीटें
Delhi Exit Poll 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं. Republic Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार (1 जून) को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. Republic PMarq एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली लोकसभा चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहने वाला है. एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी दिल्ली में 7-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है. 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को दिल्ली में सभी 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
वहीं, Republic Matrize एग्जिट पोल 2024 के मुताबिक दिल्ली लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता है. इस एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 5 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खाते में दो सीटें जा सकती हैं.
किस पार्टी को कितना वोट शेयर
एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 58.2 फीसदी वोट हासिल हो सकती है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 22.1 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कांग्रेस 17.8 फीसदी वोट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर रह सकती है. दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान हुआ.
दिल्ली समेत देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे और इस दिन पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ-साथ चुनाव लड़ा है. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने 4 सीट पर जबकि कांग्रेस ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं, बीजेपी अकेले सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे.
बीजेपी ने 6 नए चेहरों को दिया टिकट
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने इस बार छह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. प्रवीण खंडेलवाल (चांदनी चौक), हर्ष दीप मल्होत्रा (पूर्वी दिल्ली), योगेंद्र चंदोलिया (उत्तर-पश्चिम दिल्ली), रामवीर सिंह बिधुड़ी (दक्षिणी दिल्ली), कमलजीत सिंह सेहरावत (पश्चिम दिल्ली) और बांसुरी स्वराज (नई दिल्ली) को उम्मीदवार बनाया गया था। केवल एक मौजूदा सांसद, अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी को उत्तर-पूर्व दिल्ली से टिकट दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
Axis My India: मनोज तिवारी vs कन्हैया कुमार में किसकी बढ़ेंगी टेंशन? एग्जिट पोल ने चौंकाया