दिल्ली का वोटिंग पैटर्न डीकोड, एग्जिट पोल से पहले Axis My India के प्रदीप गुप्ता ने कही बड़ी बात
Delhi Exit Polls 2025: दिल्ली में वोटिंग को लेकर एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल शाम साढ़े छह बजे के बाद सामने आने लगेंगे. इससे पहले पहले एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. दिल्ली में वोटर्स के वोटिंग पैटर्न पर उन्होंने कहा कि तीन तरह के मुद्दे यहां नजर आते हैं. पहला मौजूदा सरकार की योजनाएं और सुविधाएं हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बार 2500 रुपये और मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया है. कूड़ा और पानी की क्वालिटी महत्वपूर्ण मुद्दा है. तीसरी बात चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा है. ये इमोशनल लाइन है.
मौजूदा सरकार के दावे और विपक्ष के वादे महत्वपूर्ण
आम बजट पर उन्होंने कहा कि अभी तक के जो आंकड़ें आ रहे हैं वो रोमांचक हैं. बीजेपी ने मिडिक क्लास को इनकम टैक्स में छूटकर देखकर राहत दी है. ऑटो और रेहड़ी पटरी वालों का भी रुझान महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिसको भी मैंटेड मिलेगा वो निर्णायक मिलेगा, हंग असेंबली जैसी चीज तो नहीं दिख रही है. मौजूदा सरकार के दावे और विपक्ष के वादे, इन दोनों में जनता किस पर भरोसा करती है, ये मायने रखता है.
बीजेपी के सीएम फेस न देना कितना बड़ा मुद्दा?
दिल्ली में बीजेपी के सीएम का चेहरा नहीं होना कितना बड़ा मुद्दा है? इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा बहुत आगे किया हुआ है. दिल्ली में बीजेपी ने मोदी के चेहरे के इर्द-गिर्द चुनाव लड़ा है. प्रदीप गुप्ता ने कहा, "बीजेपी की तरफ से सीएम चेहरा नहीं देने का चुनाव नतीजों पर कोई बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा, ऐसा मुझे नहीं लगता."
दिल्ली के वोटिंग पैटर्न पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण, दलित और अल्पसंख्यक बढ़ चढ़कर वोट करते हैं. उन्होंने फिर दोहराया कि दिल्ली में जिसको मैनटेड मिलेगा वो निर्णायक होगा.
दिल्ली में 2015 और 2020 के एग्जिट पोल में क्या हुई थी भविष्याणी, नतीजों में कितना था अंतर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

