Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 10,500 नए मामले दर्ज किए जा सकते हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17-18 फीसदी हो गया है. वहीं दिल्ली में बढ़ रही मौतों के मामले पर जैन ने अहम जानकारी दी.
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार जैन ने कहा कि गुरुवार को जिन 43 लोगों की मौत हुई उसमें से सिर्फ 3 लोगों की ही कोविड से मौत हुई. अन्य लोग दूसरे रोगों से भी पीड़ित थे.
प्रतिबंधों में ढील पर अगले 3-4 दिन में फैसला- जैन
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक विशेषज्ञों ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 1 लाख मामले दर्ज किए जाएंगे लेकिन हमने बड़े खतरे को टाला है. प्रतिबंधों में ढील देने के सवाल पर जैन ने कहा कि अगले 3-4 दिन में फैसला हो सकता है.
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,306 नए मामले पाए गए और 43 लोगों की मौत हुई. वहीं बात पॉजिटिविटी रेट की करें तो यह 23.86 फीसदी से कम होकर 21.48 फीसदी ही रह गई है.
बीते शुक्रवार से नए मामलों में गिरावट जारी
गौरतलब है कि बीते गुरुवार केंद्र शासित में 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद से नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे.
दिल्ली में शनिवार को 30.6 फीसदी पॉजिटिविटी रेट थी जबकि रविवार को यह 27.9%, सोमवार को 28% और मंगलवार को 22.5% थी. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच के लिए RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच की कीमतें कम कर दी हैं. अब राष्ट्रीय राजधानी में प्राइवेट अस्पतालों और लैब्स में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 300 रुपये होगी.
Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-इवन के नियम को भी खत्म करने प्रस्ताव