दिल्ली में लगातार बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी, पंजाब, हरियाणा और झारखंड का हाल जानें
Delhi Rains: दिल्ली में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में बारिश का यह क्रम बरकरार रहने के आसार हैं क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. बारिश के काऱण जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है तो वहीं ट्रैफिक भी रेंग रही है. उधर, पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया गया.
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश से तापमान में गिरावट आया है लेकिन उमस बढ़ गई. बीते 24-24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है. पहले शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन बाद में उसे ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया है. यहां 19 सितंबर तक मौसम का यही हाल रहेगा और यहां कुछ जगहों पर बारिश के आसार भी जताए गए हैं.
इस बार मानसून दिल्ली पर ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है. इस तरह की बारिश दिल्लीवासियों ने बीते कुछ वर्षों में नहीं देखी. एकतरफ ऑफिस जाने वाले लोग ट्रैफिक जाम से जूझते दिखे तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो बारिश का आनंद लेने घऱ से निकले और कर्तव्य पथ पर ऐसे ही युवाओं का समूह देखा गया.
पंजाब, हरियाणा और झारखंड में मौसम का हाल
दिल्ली ही नहीं कई राज्यों में इस वक्त बारिश हो रही है जिसमें हरियाणा, पंजाब और झारखंड भी शामिल है. पंजाब में 13 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए गए हैं. झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है तो वहीं कल से तीन दिन तक झारखंड में ज्यादातर स्थानों पर बारिश के आसार हैं. हरियाणा की बात करें तो 14 सितंबर से लेकर 19 सितंबर के बीच बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
मौसम विभाग ने यह सुझाव दिया है कि लोग घऱ से निकलने से पहले ट्रैफिक की स्थिति का पता लगा लें. ट्रैफिक एडवाइजरी अगर जारी की गई है तो उसका पालन करें. ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां जलजमाव की स्थिति है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में लगातार बारिश से कहां-कहां लगा जाम? ऑफिस से निकलने से पहले पढ़ लें खबर