Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में चिलचिलाती धूप अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी है. पारा चढ़ने के साथ लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले एक सप्ताह के दौरान भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है और तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी सताने वाली है.


लगातार बढ़ रहा है तापमान


बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक 24 मार्च तक बारिश की संभावना नहीं है. इस बीच जहां जनवरी 2022 में बारिश का 122 सालों का रिकॉर्ड तो टूटा ही, साथ ही सर्दी का भी 72 साल का रिकार्ड बना, अब वहीं रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में बीते 17 मार्च का दिन पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा गर्म दिन के रूप में रिकॉर्ड किया गया. मौसम शुष्क रहने और तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.


Holi 2022: होली के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कमिश्नर राकेश अस्थाना ने की मुलाकात, होली की दी बधाई


इतने सालों का रिकार्ड तोड़ सकती है गर्मी


राष्ट्रीय राजधानी में मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च महीने में गर्मी 77 सालों का रिकार्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल मार्च में अधिक गर्मी पड़ने की प्रमुख वजह पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एंटी साइक्लोन यानी विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना होना है. यह भी बता दें कि कल काअधिकतम तापमान आज से एक डिग्री ज्यादा, 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.


Punjab: पंजाब विधानसभा के स्पीकर चुने गए कुलतार सिंह संधवां, ट्वीट कर कही यह बात