Delhi News: वायु प्रदूषण से पहले ही परेशान दिल्ली को अब पानी की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. यमुना नदी के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. हरियाणा से आने वाले यमुना नदी के पानी में कई प्रकार के पल्यूटेंट्स और इंडस्ट्रियल वेस्ट की वजह से पानी में गन्दगी का स्तर बढ़ गया था जिसे हम तकनीकी भाषा में अमोनिया कहते हैं.
अमोनिया का स्तर तीन पीपीएम तक पहुंच गया था. इस स्तर तक पहुंच जाने के बाद कोई भी सरकार इतने गन्दे पानी को जनता तक नहीं पहुंचा सकती.
मालवीय नगर
मालवीय नगर में भी यही स्थिति है. स्थानीय ने बताया, ''हमें पानी न आने का नोटिस भी सुबह मिला. हम घर की सफाई नहीं कर पा रहे हैं. हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.''
यमुना विहार
यमुना विहार में एक महिला ने बताया, "आजकल पानी की बहुत समस्या है. कल से तो पानी आना ही बंद हो गया है. हमने बाहर से पानी मंगाया है. गंदे बर्तन भी पड़े हुए हैं, बहुत परेशानी हो रही है."
मनोज तिवारी ने लगाए आरोप
विधायक राघव चड्ढा ने हालांकि दिल्ली में पानी की कमी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, ''दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई में जो गिरावट देखी गई थी वो आज शाम तक सामान्य हो जाएगी.''
इससे पहले दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्वीट किया, ''दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण पीने का पानी नहीं मिल रहा और दिल्ली के टैक्स के पैसे बर्बाद कर सीएम फ्री में बाँट रहे मौत, गंदे पानी और गंदी वायु से ज़िंदगी छोटी होती जा रही है पर 940 करोड़ प्रचार में खर्च कर दिए पिछले 7 साल में, पॉल्यूशन पर कुछ नही किया.''
Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने पराली पर फोड़ा प्रदूषण का ठिकरा, किए गए ये बड़े दावे