नाबालिग ने मजाक में किया ऐसा काम, दिल्ली से टोरंटो तक मच गया हड़कंप, जानिए मामला
IGI Airport: नाबालिग देखना चाहता था कि पुलिस उसका पता लगा पाती है या नहीं. उसने मां के मोबाइल से वाईफाई लेकर फर्जी ईमेल आईडी बनाई और बम की झूठी मेल भेज कर डिलीट भी कर दिया.
![नाबालिग ने मजाक में किया ऐसा काम, दिल्ली से टोरंटो तक मच गया हड़कंप, जानिए मामला Delhi fake bomb blast mail Toronto bound flight13 year old boy arrested ANN नाबालिग ने मजाक में किया ऐसा काम, दिल्ली से टोरंटो तक मच गया हड़कंप, जानिए मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/6afaa2e1f7ce6f73ae01307d8de820d21718126488403211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट AC043 में 4 जून को बम की सूचना से हड़कंप मचाने वाले आरोपी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुलिस ने पकड़ लिया है. मेरठ के रहने वाले आरोपी की उम्र महज 13 साल की है. नाबालिग ने दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में बम होने की मेल भेजी थी. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक 4 जून की रात साढ़े 11 बजे एयरपोर्ट थाने की पुलिस को एक ईमेल मिला था.
मेल के जरिये दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट AC043 में बम होने की सूचना दी गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एयपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. जांच के दौरान पता चला कि मेल फर्जी था. आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगायी गयी. जांच के दौरान पता चला कि 1-2 घंटे पहले बने मेल आईडी को डिलीट भी कर दिया गया था. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता ली. मेल आईडी से जुड़े दो मोबाइल नंबरों का पता लगा. मोबाइल नंबरों से लोकेशन ट्रैक करते हुए दिल्ली पुलिस ने मेरठ पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया. पकड़ा गया आरोपी नाबालिग निकला.
फ्लाइट में बम की सूचना से टोरंटो तक मचा हड़कंप
13 वर्षीय नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि मजाक के लिए बम की मेल भेजी थी. उसने कुछ दिनों पहले मुम्बई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की फर्जी खबर देखी थी. नाबालिग देखना चाहता था कि पुलिस उसका पता लगा पाती है या नहीं. उसने मां के मोबाइल से वाईफाई लेकर फर्जी ईमेल आईडी बनाई और बम की झूठी मेल भेज कर डिलीट भी कर दिया. अगले दिन फ्लाइट में बम की खबर देखकर खुश हो गया. उसमें माता-पिता को भी जानकारी नहीं दी. पुलिस ने आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया. उसके बाद नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
'दिल्ली में पानी की कमी को लेकर जलमंत्री आतिशी पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा, लगाया ये बड़ा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)