Fake Cancer Drug Racket: सावधान! दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कैंसर के नकली दवाओं की बड़ी खेप बरादम, 4 करोड़ कैश बरामद
Delhi Fake Cancer Drug Racket Busted: दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम और यमुना विहार सहित 4 स्थानों पर रखे नकली कीमोथेरेपी की दवाओं को कब्जे में लेने के साथ 89 लाख रुपये और 19 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए.
![Fake Cancer Drug Racket: सावधान! दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कैंसर के नकली दवाओं की बड़ी खेप बरादम, 4 करोड़ कैश बरामद Delhi fake cancer drug racket busted by crime branch 7 arrested Rs 4 crore cash recovered Fake Cancer Drug Racket: सावधान! दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कैंसर के नकली दवाओं की बड़ी खेप बरादम, 4 करोड़ कैश बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/49e1db25632be2906b94967d4e9024b91710309964652645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को कैंसर उपचार से संबंधित नकली जीवन रक्षक दवा बनाने और बेचने वाले बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल मिली है. दो दिन पहले यानी सोमवार को क्राइम ब्रांच ने जिस गिरोह का भंडाफोड़ किया, उससे जुड़े लोग कैंसर कीमोथेरेपी की नकली दवा बनाने और बेचने के अवैध कारोबार में संलिप्त थे. क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंडिकेट के फर्जी फैक्ट्री से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 4 करोड़ रुपये कैश और 2 भारतीय ब्रांड की दवाएं भी बरामद की है. दिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार को पर्ल नगर, गुरुग्राम और यमुना विहार सहित 4 स्थानों पर स्टॉक कर रखे गए नकली कीमोथेरेपी की दवाओं कब्जे में लेने के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रेड के दौरान टीम ने 89 लाख रुपये और 19 हजार अमेरिकी डॉलर भी जब्त किए हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अब दिल्ली की टीम इस बात की जांच में जुटी है कि अवैध दवाओं के इस सिंडिकेट में कितने लोग काम कर रहे हैं. अब तक कितने लोगों को ये सलाह दी गई है. कहां-कहां दवाओं की आपूर्ति सिंडिकेट के लोगों ने की है। इन लोगों के तार किस-किसे जुड़े थे. इस काम में इन्हें सुरक्षा कौन प्रदान कर रहा था. किसके इशारे पर ये लोग नकली दवाओं का कारोबार दिल्ली में कर रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)