शादी के नाम पर धोखा! मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर साल 2017 से कर रहा था धोखाधड़ी
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को ठगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को मल्टीनेशनल कंपनी का मैनेजर बताकर शादी का झांसा देता था.
दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने मनोज गहल्याण नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने फर्जी प्रोफाइल बना रखे थे. आरोपी खुद को एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर बताता था और फिर शादी का झांसा देकर पहले महिलाओं के साथ दोस्ती बढ़ाता और फिर विश्वास हासिल कर उनके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और बैंक की डिटेल्स हासिल कर लेता था और फिर बिना बताए एकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेता था.
मैनेजर बताने वाला निकला सिक्योरिटी गार्ड
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पश्चिमी जिले की साइबर यूनिट को एक महिला ने शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस को पता चला कि आरोपी ने jeevansaathi.com, Shaadi.com, Betterhalf.ai पर अपने फर्जी प्रोफाइल अपलोड कर रखे थे.
पुलिस ने जब पीड़ित महिला के बैंक अकाउंट के जरिए जांच शुरू की तो पुलिस को आरोपी के उन बैंक अकाउंट का पता चला जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे. जिसके बाद जांच को आगे बढ़eते हुए पुलिस दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में पहुचीं जहां पर आरोपी मनोज गाहल्याण रह रहा था.
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. साल 2017 में उसने अपने फ़र्ज़ी प्रोफाइल मेट्रीमोनियल साइट पर अपलोड किए थे और उसके बाद से ही महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर रहा है.
सैकड़ों महिलाओं के साथ की जालसाजी
पुलिस के मुताबिक आरोपी के बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है और पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि मनोज गहल्याण इस तरह कितनी महिलाओं के साथ जालसाजी कर चुका है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में मनोज सैकड़ों महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने की बात कबूल कर चुका है.
इसे भी पढ़ें: GRAP-3 Restriction: प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध