छोले भटूरे खाने के आप भी हैं शौकीन, तो दिल्ली NCR में यहां आपको मिल सकता है बेहतर स्वाद
Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर 15 में "सिविल लाइन्स वाला" पर मिलते हैं विराट कोहली के पसंदीदा छोले भटूरे. 10 साल से अधिक समय से चल रहा यह आउटलेट अपने स्वादिष्ट छोले भटूरे लिए जाना जाता है.
![छोले भटूरे खाने के आप भी हैं शौकीन, तो दिल्ली NCR में यहां आपको मिल सकता है बेहतर स्वाद Delhi Famous Chole Bhature eating civil lines get better taste here in Delhi NCR ann छोले भटूरे खाने के आप भी हैं शौकीन, तो दिल्ली NCR में यहां आपको मिल सकता है बेहतर स्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/1e17427f6a5288753e9f1788ed463be31721135457296694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Famous Chole Bhature: जब बात आती है सबसे मशहूर छोले भटूरे की तो हमारी ज़ुबान पर सबसे पहले आता है दिल्ली के छोले भठूरे का नाम. लेकिन क्या आपने कभी गुड़गांव के छोले भटूरे ट्राई किए हैं, और वो भी विराट कोहली के फेवरेट छोले भटूरे ! जी हां, गुरुग्राम के सेक्टर 15 में है सिविल लाइन्स वाला छोले भटूरे, यहां के छोले भटूरे इतने मज़्ज़ेदार है कि ये विराट कोहली के भी फेवरेट है .
वैसे तो गुरुग्राम के सेक्टर 15 में आपको सिविल लाइन्स के नाम से कई छोले भटूरे वाले मिल जाएंगे, लेकिन जो ऑथेंटिक है वो है - सिविल लाइन्स वाला वाला - जुडिशल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 15 में.
सभी मौसम में यहां होता है लोगों की लम्बी लाइन
अपने बेहतरीन टेस्ट के लिए मशहूर सिविल लाइन्स वाला को शुरू हुए 10 साल से भी ज़्यादा का समय हो गया है. मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का यहां लोगों की लम्बी लाइन आपको मिलेगी ही मिलेगी. यहां छोले भटूरे के अलावा आप कुलचा, चूर चूर नान, राइस, आदि का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं, और आपकी मील को कंप्लीट करने के लिए आपको साथ में मिलेगा स्वीट और नमकीन लस्सी का ऑप्शन भी.
फेवरेट छोले भटूरे मंगवा सकते हैं ऑनलाइन भी
इसकी टाइमिंग है सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक. अगर आप गुरुग्राम में ही रहते हैं तो आप सिविल लाइन वाला से अपने फेवरेट छोले भटूरे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं. तो अगर आप भी है छोले भटूरे के फैन, तो यहां एक बार आना बनता है.
ये भी पढ़ें: CTI की वित्त मंत्री से बड़ी मांग, इनकम टैक्स का नाम बदलकर रखा जाये राष्ट्र निर्माण सहयोग निधि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)