दिल्ली: गलती से कर दी गई व्यापारी सुनील जैन की हत्या? लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हाशिम बाबा के शूटर्स का हाथ
Delhi Crime News: दिल्ली के फर्श बाजार थाने में बीते दिन शनिवार को सुनील जैन की हत्या करने वाले दोनों शूटर्स की पहचान हो चुकी है. दिल्ली पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच कर रही है.
Delhi Sunil Jain Murder Case: दिल्ली पुलिस सुत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह दिल्ली के फर्श बाजार थाना इलाके में कारोबारी सुनील जैन की हत्या में गैंगस्टर हाशिम बाबा के शूटर्स का हाथ हो सकता है. हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में बंद है. जांच के दौरान दोनो शूटर्स की तस्वीर एक सीसीटीवी में भी कैद हो गयी थी. सुत्रों के मुताबिक दोनो शूटर्स की पहचान ज़हीर और गोलू के तौर पर हुई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. लेकिन दोनो ही आरोपी फरार है. सुत्रो के मुताबिक ये दोनों शूटर्स गैंगस्टर हाशिम बाबा के लिए काम करते हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक कि जांच में ऐसे सबूत मिले है जिससे पता चलता है कि दोनो शूटर्स विराट नाम के शख़्स को मारने आए थे. लेकिन गलती से सुनील जैन को मार दिया. पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने Mistaken Identity में सुनील जैन की हत्या कर दी. तफ्तीश में पता चला है की बीती दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को फर्श बाजार थाना इलाके में चाचा भतीजा आकाश शर्मा और ऋषभ की हत्या हुई थी. उस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा था. उसी नाबालिग के पिता का नाम भी विराट है. ऐसे में पुलिस को पूरा शक है की नाबालिग के पिता विराट का मर्डर करने आए हाशिम बाबा गैंग के दोनो बदमाशों ने गलत फहमी में सुनील जैन का मर्डर किया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शूटर्स ने 9 एमएम और 7.61 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने एक दर्जन टीमों को इस मामले की जांच में लगाया था, जिन्होंने फिलहाल इन दोनों शूटर की पहचान तो कर ली है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही मिस्टेकन आईडेंटिटी की थ्योरी से पर्दा हट पाएगा.
यह भी पढ़ें: पटपड़गंज में कितनी कठिन रही थी AAP की डगर, जहां से अवध ओझा बनाए गए उम्मीदवार