Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो मामूल बात पर एसएचओ की पिटाई करने से भी बाज नहीं आते. ऐसा ही एक मामला दक्षिण पूर्व दिल्ली के बटला हाउस इलाके से सामने आया है. मामला यह है कि बटला हाउस इलाके में 26 अक्टूबर की है. घटना के समय गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के SHO नगर नरपल सिंह की एक बाइक सवार पिता-पुत्र ने पिटाई कर दी. 


खबर यह है कि गश्त के दौरान SHO ने एक बुलेट जो तेज आवाज करते हुए जा रही थी, को रुकने को कहा. जामिया नगर के एसएचओ ने सहयोगी पुलिसकर्मियों को उसे चेक करने का आदेश दिया. 






जानें पूरा मामला क्या है?


दरअसल, यह घटना 26 अक्टूबर रात 8.45 मिनट की है. उस दिन जामिया नगर के एसएचओ गश्त पर निकले थे. गश्त के दौरान उन्होंने बुलेट को रोका. बुलेट की चेकिंग के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि साइलेंसर नियमों से परे जाकर बदले गए थे. इस मसले को लेकर आपत्ति जताने के बाद बाइक सवार 24 वर्षीय आसिफ के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. 


इस बीच आसिफ ने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया. पिता-पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया. बाइक सवार ने कहा, "बस यहीं पर इसे शांत करो और इसे जाने दो, नहीं तो सब ठीक नहीं होगा." जब एसएचओ ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी.


आसिफ के पिता ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मारा, जिससे चोट आई. इसके बाद एसएचओ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. स्टाफ ने दोनों को काबू में किया और एसएचओ और सीटी रामकेश को उपचार के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत सामान्य है.


दोनों आरोपी गिरफ्तार 


साउथ ईस्ट के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. थाना पुलिस ने आरोपी आसिफ और उसके पिता के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को सरकारी ड्यूटी करने से रोकने और एसएचओ और ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों पर शारीरिक हमला करने का मामला दर्ज किया है. 


'अगर आप BJP को वोट देते हैं तो...', AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा