Delhi Crime: 'मेरे पापा के पेट में चाकू मार दिया', PCR कॉल पर पहुंची पुलिस हुई हैरान, मिले बाप-बेटे दोनों के शव
Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में आपसी रंजिश में बाप-बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है.
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के चिराग दिल्ली इलाके से डबल मर्डर (Double Murder) की घटना सामने आई है. यहां एक घर में घुसकर एक 56 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले उनका पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था. यह घटना रविवार रात की है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, 5 टीमों का गठन कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात 8 बजे पीसीआर पर कॉल आई थी जिसमें एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि 'मेरे पिता को चाकू मार दी गई है.'' हालांकि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक 56 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे को चार-पांच लड़कों ने चाकू मार दी है. उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया था. दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच चल रही है.
#WATCH | Delhi: DCP South Ankit Chauhan says, "We received a call at 8 pm and the caller said that someone had stabbed his father. Upon reaching it was discovered that Jai Bhagwan and his son had been stabbed by 4-5 people... The investigation is underway...The deceased Jai… pic.twitter.com/7rZAhsKpIi
— ANI (@ANI) March 10, 2024
पीसीआर कॉल के बाद तुरंत पहुंची पुलिस
मृतक की पहचान जय भगवान के रूप में हुई है जो कि चिराग दिल्ली के कुम्हार चौक इलाके में केबल का बिजनस करता था. बेटे की पहचान सौरभ के रूप में हुई है जिसकी उम्र 20 साल के आसपास है. डीसीपी ने बताया कि रात में जैसे ही पीसीआर पर कॉल आई हमारा स्टाफ घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंच गया.
जय भगवान पर दर्ज हैं कई मामले
डीसीपी ने बताया कि हम आपसी रंजिश के एंगल को भी देख रहे हैं. क्या रंजिश थी और कौन लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने बताया कि जय भगवान खराब चरित्र का व्यक्ति था. उसके खिलाफ मालवीय नगर थाने में कई मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, हत्या का प्रयास और स्नैचिंग के मामले हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: केशोपुर बोरवेल हादसे पर बीजेपी का AAP पर निशाना, एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग