Delhi News: कुत्ते को भगाने की वजह से कारोबारी पर जानलेवा हमला, लोहे की रॉड से किया वार, आरोपी पिता-पुत्र फरार
Delhi Crime News: ललित ने विरोध किया तो डेनिस ने सिर पर क्रिकेट बैट से हमला कर उनको घायल कर दिया, कपिल भी बाहर आया और लोहे के पाइप से ललित पर वार करने लगा.
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपने पालतू जानवरों के प्रति लोगों का प्यार और स्नेह तो देखने को मिलता ही है लेकिन इसके साथ ही लोगों में गुस्सा और आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. जब उनके पालतू जानवरों को कोई कुछ कहता है तो लोग आक्रोशित हो जाते हैं. यही मामला दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में देखने को मिला जब एक फर्नीचर कारोबारी पर एक पिता पुत्र ने क्रिकेट बैट और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
कुत्ते को भगाने की वजह से हमला
दरअसल आरोप है कि, फर्नीचर कारोबारी ने उनके पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड को लात से मारकर भगाया था जिससे आक्रोशित होकर पिता और पुत्र ने क्रिकेट बैट और लोहे की रॉड से कारोबारी पर हमला कर दिया. इस तरीके से हमला किया गया कि कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्या बताया पीड़ित कारोबारी ने
पीड़ित कारोबारी ललित चुग ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वह गीता कॉलोनी इलाके में रहते हैं और गांधीनगर में उनका फर्नीचर का कारोबार है. 17 अगस्त बुधवार रात करीब 11:30 बजे वह डिनर करने के बाद गली में टहल रहे थे. इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले कपिल टंडन का पालतू जर्मन शेफर्ड उनके ऊपर झपटा और उनको काटने लगा, इसके बचाव में कारोबारी ने जर्मन शेफर्ड को लात मारकर भगाया, जिससे वह ज्यादा भौंकने लगा. इसके बाद अपने पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर कपिल का बेटा डेनिस बाहर आया और ललित के साथ गाली गलौज करने लगा.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जब ललित ने इसका विरोध किया तो डेनिस ने ललित के सिर पर क्रिकेट बैट से हमला कर उनको घायल कर दिया, जिसके बाद कपिल भी बाहर आया और ललित के हाथ में जो लोहे का पाइप था, उसको छीनकर ललित के ऊपर वार करने लगा, जिससे ललित मौके पर ही बेहोश हो गया. इसके बाद ललित की मां उनको बचाने के लिए वहां पहुचीं. कपिल और उसका बेटा डेनिस मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.