Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी थाना इलाके में एक लूटेरे को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर आरोपी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में दिल्ली पुलिस का एएसआई शंभु दयाल गंभीर (ASI Shambhu Dayal) रूप से घायल हो गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल लुटेरे को भागने नहीं दिया. चाकू से कई बार प्रहार के बावजूद एएसआई ने बदमाश को दबोच लिया.  घायल एएसआई को बीएलके में भर्ती कराया गया वहीं मोबाइल लुटेरा अब तिहाड़ जेल (Tihar Prison)की रोटी खाएगा. 


दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार यानि चार जनवरी की शाम मायापुरी की रहने वाली एक महिला शिकायतकर्ता भागते हुए मायापुरी थाने पहुंची, जहां उन्होंने एक शख्स द्वारा उसके पति का मोबाइल लूटे जाने और आरोपी द्वारा उन्हें धमकाए जाने की शिकायत दी. महिला की शिकायत पर एएसआई उन्हीं के साथ मौके पर मायापुरी फेज 1 स्थित रेवाड़ी लाईन के झुग्गी के पास पहुंचे. जहां महिला ने एक शख्स की तरफ इशारा करते हुए लूटेरे के रूप में पहचान की.


चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया घायल 
महिला के बताने पर जब एएसआई शंभु दयाल मोबाइल लुटेरे को दबोच लिया तो उसकी पहचान मायापुरी फेज 2 के रहने वाले 24 वर्षीय अनीश के रूप में हुई. एएसआई शंभु दयाल उसे लेकर मायापुरी थाने के लिए चल पड़े. इस दौरान जब वो फेज 1 के बी-115 के पास पहुंचे ही थे तो आरोपी ने फरार होने की नीयत से अपनी शर्ट के अंदर छुपा कर रखे गए चाकू को निकाला और अचानक उनकी गर्दन, गला, छाती, पेट और पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले में एएसआई बुरी तरह से घायल हो गए, लेकिन उन्होंने आरोपी को नहीं छोड़ा. इस दौरान थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने उसे काबू में करते हुए चाकू को अपने कब्जे में ले लिया.


एएसआई की हालत खतरे से बाहर 
घायल एएसआई को इलाज के लिए BLK हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वो अब खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:  Delhi News: प्राईवेट बैंक का मैनेजर पुलिसकर्मी बन कर सेक्स वर्करों से करता था उगाही, दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा