Delhi: दोस्ती में महिला साथी की हुई एंट्री, फिर बहसबाजी के बाद हुई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने बताया कि 4 जून की सुबह पालम गांव थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से महावीर एनक्लेव के गली नंबर 3 स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक की डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी.
Delhi Crime News: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम गांव थाना इलाके में बीते 4 जून को चाकू से तेज प्रहार करके एक युवक की हत्या के मामले को पालम गांव थाने की पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को हमदर्द जंगल से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गोविंद परमाने के तौर पर हुई है. यह दशरथपुरी के अंबेडकर नगर इलाके का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किए हैं.
डीसीपी रोहित मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 जून की सुबह पालम गांव थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से पालम गांव के महावीर एनक्लेव के गली नंबर 3 स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक की डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी. इस पर तुरंत ही एसएचओ पालम गांव अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें एक युवक खुन से सना मृत पड़ा पाया. पुलिस टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर क्राइम और एफएसएल की टीम को बुला कर घटनास्थल की जांच करवाई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेजा गया.
पीसीआर कॉल से पुलिस को बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली
मौके पर पहुंची पुलिस को कॉलर राजू ने बताया कि जिस घर के पास युवक की लाश मिली वो उस घर का मालिक है. उसने बताया कि जब वो सुबह अपने घर वापस लौटा तो देखा कि एक युवक की डेड बॉडी पड़ी हुई है और लोग शोरगुल कर रहे थे. मृतक की पह्चान महावीर एनक्लेव के रहने वाले नीतीश कुमार (20) के तौर पर हुई. इस मामले में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर एसीपी दिल्ली कैंट अनिल शर्मा की देखरेख और एसएचओ राजेश मीणा की देखरेख के एक टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ने के लिये लगाया गया.
सूत्रों से मिली सूचना पर जंगल मे तलाश कर दबोचा
टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से जांच शुरू की और सूत्रों को सक्रिय किया, ताकि उन्हें आरोपी के बारे में कोई सुराग मिल सके. वहीं पुलिस टीम ने हमदर्द के जंगलों में भी आरोपी की तलाश की और आखिरकार उसे दबोचने में कामयाब हुई. उसकी पहचान, गोविंद परमाने के रूप में हुई. उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किया.
मृतक को कमरे से जाने को कहा तो भड़क गया
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, वो सातवीं तक पढ़ा है और रेहड़ी पर काम करता है. बुरी संगत के कारण उसे नशे की लत लग गयी. उसने बताया कि, घटना वाली रात मृतक नीतीश अपनी महिला मित्र के साथ उसके कमरे पर आया था, जहां उन्होंने मिल कर शराब पी. सुबह 4 बजे जब उसने नीतीश को सोने की बात कहकर कमरे से जाने को कहा तो वो भड़क गया और गुस्से में उसने उसे नीचे गली में मिलने को कहा.
पुलिस को आरोपी ने बताया कि नीतीश उससे ज्यादा बलशाली था, इसलिए पिटाई के डर से वो अपने साथ दो चाकू लेकर नीचे नीतीश से मिलने गया. नीचे आने के बाद नीतीश ने उसे थप्पड़ लगाया और उसकी पिटाई करने लगा, जिस पर गुस्से में उसने नीतीश को चाकू मार दिया और फिर वहां से फरार हो गया था.
ये भी पढ़े :'BJP नितिन गडकरी को बनाएं पीएम', लोकसभा चुनाव में हार के बाद AAP के सोमनाथ भारती ने की मांग