Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपनी मां की हत्या (Murder) करने के कुछ दिनों बाद रविवार को रोहिणी में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि मृतकों की पहचान क्षितिज और मिथिलेश (मां) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मिथिलेश विधवा है. दिल दहलाने वाली यह घटना दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके की है.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस के मुताबिक, दो-तीन दिन पहले मिथिलेश की हत्या कर दी गई थी और उनका शव स्नान गृह में पड़ा मिला था. वहीं, रविवार को बेटे ने चाकू मारकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों द्वारा रात करीब आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल करने के बाद यह मामला सामने आया.
मिला सुसाइड नोट
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा, ''हमें घटनास्थल से क्षितिज द्वारा लिखा गया करीब 77 पृष्ठों का एक सुसाइड नोट भी मिला है. नोट में क्षितिज ने स्वीकार किया है कि उसने बृहस्पतिवार को अपनी मां की हत्या की थी.’’
शव से आ रही थी दुर्गंध
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटना की जानकारी पीसीआर कॉल से मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया. महिला का शव पूरी तरह से सड़ चुका था और उससे दुर्गंध आ रही थी. सुसाइड नोट में क्या लिखा है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.