Delhi Fire: दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां
Delhi Fire News: आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के निलोठी गांव स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग (Delhi Fire) लगने की सूचना है. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर विभाग (Fire Department) की 10 दमकल की गाड़ियां (Fire Tender) मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. अब तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है.
दिल्ली फायर विभाग के एक अधिकारी ने आग की इस घटना के बादे में बताया कि निलोठी गांव स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया था. फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने की इस घटना की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं लग सका है.
सुबह 8.52 पर लगी थी आग
वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार आग की यह घटना सुबह आठ बजकर 52 मिनट की है. यह घटना निलोठी गांव में फैक्ट्री में आग लगने की है. इसकी सूचना कॉल के जरिए मिली थी. सूचना मिलने के बाद 10 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थी. अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं, आग लगने का कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. बवाना में लगी आग की घटना में भी किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें: DUSU Election 2023: डूसू चुनाव को लेकर कैंपस में सरगर्मी तेज, ABVP का 21 अगस्त से इन कैंपस अभियान चलाने का ऐलान