Delhi Fire: Delhi के कपड़ा गोदाम में भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां
Delhi fire News: दिल्ली फायर विभाग के डिविजनल अफसर वेदपाल का कहना है कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के करोल बाग (Karol Bagh) इलाके में गुरुवार सुबह होते ही एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग (Delhi Fire) लगने की सूचना है. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू पानी की कोशिश में जुटे हैं. आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है.
दिल्ली फायर विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. फिलहाल, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली अग्निशमन विभाग के डिविजनल अफसर वेदपाल का कहना है कि आग के कारणों का पता नहीं चला है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली फायर विभाग के अफसर के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह छह बजे की है. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. आगे की जांच जारी है.
3 दिन पहले एक फैक्ट्री में लगी थी आग
दिल्ली के नरेला इलाके में तीन दिन पहले एक फैक्ट्री में भी भीषण आग की घटना सामने आई थी. सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं. उस घटना में गोदाम के अंदर रखा टेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गया था.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A Alliance: 'आज सीटें जरूरी नहीं, देश बचाना है', राघव चड्ढा बोले- 'अगर चुनाव हारे तो शायद फिर...'