Delhi Fire News: साउथ वेस्ट (south west) दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में कल रात अचानक एक गोदाम में भीषण आग (Fire) लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी. आग के साथ-साथ धुएं का गुब्बार भी चारों तरफ फैलने लगा. इसी बीच फायर कंट्रोल रूम को हादसे की जगह से किसी शख्स के ने सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर एक-एक कर अलग-अलग फायर स्टेशन से दर्जन भर से ज्यादा फायर की गाड़ियों को भेजा गया. इसके बाद करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा साउथ वेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक के कापसहेड़ा थाने इलाके के सोनिया गांधी कैंप समालखा में हुआ है. वहीं फायर कंट्रोल रूम को कल रात 9:40 बजे के आसपास इस हादसे की सूचना मिली थी. शुरुआत में 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई, लेकिन भयावह आग को देख कर छोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बढ़कर 42 तक पहुंच गईं. वहीं 70 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम लगातार आग बुझाने में लगे हुए थे और रात करीब 11:35 पर आग पर काबू पाया गया.
गोदाम में रखा सामान जलकर खाक
आपको बता दें कि ये गोदाम करीब 2 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ था और खुले में था, जिसमें वुडेन का समान रखा हुआ था. लकड़ी का गोदाम और उसमें पेंट होने वाले केमिकल आग के बढ़ने की वजह बने. गोदाम में रखे माल का नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन अच्छी बात ये रही कि अभी तक इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. वहीं इस मामले को लेकर जांच कर रही है गोदाम में आग कैसे लगी.