Delhi Fire News Update: देश की राजधानी दिल्ली बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में कुर्सी बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयंकर आग (Delhi fire News) लगने की घटना सामने आई है. इस समय घटना स्थल पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं. तेजी से आग बुझाने का काम चल रहा है. इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. बवाना कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने का कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है. लोकल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी है. 



एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली के कर्मपुरा ( Karampura) इलाके की एक फैक्ट्री में भयंकर आग (Fire News) लगने की घटना सामने आई थी. यह मामला मोती नगर थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की थी. दमकल की 27 गाड़ियां (Fire Tender) काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुईं. 


3 दिन पहले पीएनबी में भी लगी थी आग 


तीन दिन पहले पूर्वी दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी की एक फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी.पीएनबी बैंक में शनिवार सुबह करीब पांच बजे आग लगी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था. वहीं गुरुवार देर रात पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर की झुग्गियों में रात करीब डेढ़ बजे भीषण आग लगी थी. 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू में किया था. इस घटना के बारे में दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप-विभागीय अधिकारी बत्ती लाल मीणा ने बताया था कि ट्रांसपोर्ट नगर की लगभग 100 झुग्गियों में आग लगने की सूचना लगभग 1 बजकर 30 बजे मिली थी. सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की 11 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया.


ये भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां पहुंचीं