Delhi Fire News: सुल्तानपुरी की झुग्गियों में लगी भयंकर आग, सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची 22 गाड़ियां
Sultanpuri Fire News: सुल्तानपुरी की झुग्गियों में रखे छोटे-छोटे सिलेंडरों के फटने से लोगों खौफ में आ गए और इधर-उधर भागने लगे. साथ ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई.
Delhi Fire News Updates: देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanpuri) के पास बसी झुग्गी-झोपड़ियों में देर रात 12 बजे करी अचानक आग (Fire) लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग पूरी तरह से फैल गई. देखते ही देखते आग ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में लिया. लोग शोर मचाकर झुग्गियों भाग निकले. चारों तरफ अफरातफरी मच गई.
लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत PCR और FIRE को दी. सुल्तानपुरी झुग्गी में आग की सूचना मिलते ही मौके पर एक-एक कर कई फायर की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. रात में तेज हवा और झुग्गियों में रखे छोटे छोटे सिलेंडरों के फटने से आग बहुत ज्यादा फैल गई. सिलेंडर के फटने से लोगों को खौफ में आ गए और इधर-उधर भागने लगे और चारों तरफ चीख पुकार मच गई.
Abp live को जानकारी देते हुए फायर अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजकर 13 मिनट और 12 बजकर 15 मिनट के बीच फायर टेंडर को इस हादसे की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते एक-एक कर आधे दर्जन अधिक फायर टेंडर को आग पर काबू पाने के लिए रवाना कर दिया गया. हादसे वाली जगह पर बड़ी आग की घटना की सूचना देखते हुए फायर की और भी गाड़ियों को भेजा गया. कुल 22 गाड़ियां को आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना किया गया. लगातार 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
दिल्ली फायर अधिकारी के मुताबिक सुल्तानपुरी में लगी आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. सुल्तानपुरी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: गर्मी-प्रदूषण का डबल अटैक, 24 घंटे में 3 डिग्री बढ़ा तापमान, AQI ने भी चौंकाया