Delhi Government: अगर आपके पास प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUC) नहीं है, तो दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर आपको पेट्रोल-डीजल देने से मना किया जा सकता है. दिल्ली सरकार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के लिए जल्द ही PUC को अनिवार्य करने की योजना बना रही है.


दिल्ली सरकार का कहना है, इसके लिए एक मसौदा (Policy) तैयार कर लिया गया है. इस मसौदे के तहत वाहन मालिकों को प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUC) लेकर चलना अनिवार्य कर दिया गया है. इस संबंध में आगे बताया गया है कि इसको लागू करने से पहले आम लोगों की राय ली जायेगी.


2018 में एक संयुक्त शोध में जिसे द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जरिये किया गया था बताया कि, सर्दियों के महीनों में दिल्ली के PM2.5 में गाड़ियों का योगदान 28 फ़ीसदी और PM10 के 24 फ़ीसदी है. इस संबंध में पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने कहा, इस नीति के जरिये यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन न चले और शहर की हवा साफ़ रहे.


हालिया दिनों में यदि किसी वाहन मालिक के पास वैध पीयूसी (Valid PUC) नहीं है, तो उन्हें पेट्रोल पंप पर जाने से दस हजार रूपया जूर्माना देना पड़ सकता है. दिल्ली सरकार ने बगैर PUC वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के लोए फिलिंग स्टेशन पर संबंधित अधिकारीयों को तैनात किया है. इसको लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, इस कड़े कदम का कारण वाहनों के प्रदूषण की जांच करवाने वाले की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 


दिल्ली सरकार इस नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, जिससे PUC प्रमाण पत्रों की जांच के कारण लंबी कतारें न लगें. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में बिना PUC के चलने वाले और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लगाने की जरुरत है. वहीं उन्हों ने आगे कहा, इसकी जांच पेट्रोल पंपों पर की जा सकती है, जिससे सड़कों पर भीड़भाड़ से बचा जा सके.


पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने कहा, दिल्ली सरकार बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर, ख़ासकर सर्दियों के महीनों में. यह दिल्ली सरकार के जरिये लाई जा रहीं बहुत ही महत्वकांक्षी नीति है, इसके लागू होने से समय-समय पर सभी वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच की जायेगी. उन्होंने वाहन के जरिये किये जा रहे प्रदूषण को लेकर आगे कहा कि, पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहनों को समय-समय पर प्रदूषण की जांच करवानी चाहिए. दिल्ली में इसके लिए 966 केंद्र हैं, जहां से PUC प्राप्त किया जा सकता है.  


 


यह भी पढ़ें:


Weather Updates: दिल्ली से लेकर बिहार और जम्मू तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना


Delhi Murder Case: बुराड़ी इलाके में 11वीं कक्षा के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार