Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यूट्यूबर और बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उसके खिलाफ यह एफआईआर सात महीने पहले उसके द्वारा एक स्पाइसजेट विमान के अंदर सिगरेट जलाते हुए वीडियो बनाने को लेकर की गई है. कटारिया के इस वीडियो को पिछले हफ्ते कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले में जांच के आदेश दिये थे.
13 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत
यह घटना 24 जनवरी को एयरलाइन के संज्ञान में आई, इसके बाद एयरलाइन ने 2 फरवरी को गुड़गांव पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसने कहा कि यह मामला आईजीआई एयरपोर्ट से संबंधित है. इसके बाद स्पाइसजेट के कानूनी और कंपनी मामलों के प्रबंधक जसबीर चौधरी ने 13 अगस्त को दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दी, जिसमें कहा गया कि इस तरह की वीडियो बनाकर कटारिया अपने प्रशंसकों को अवैध कृत्य करने और इस तरह के खतरनाक स्टंट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. कानूनी राय लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने नागरिक उड्डयन अधिनियम 1982 की धारा 3 के तहत कटारिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
विमान में सिगरेट पीते दिखा कटारिया
वीडियो में कटारिया विमान की पीछे वाली सीट पर लेट कर सिगरेट जला रहा है और फिर उसके एक-दो कश लेते हुए भी दिखाई दे रहा है. बता दें कि विमान के अंदर धूम्रपान करना वर्जित है. ऐसे में यह घटना विमान में बैठे तमाम यात्रियों के लिए जोखिम का कारण बन सकती थी. शिकायतकर्ता ने दावा कि दुबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट में अपनी पूरी यात्रा के दौरान कटारिया सोता रहा. चालक दल के सदस्यों से उसकी एकमात्र बातचीत तब हुई थी जब उन्होंने कटारिया को अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा क्योंकि बोर्डिंग के दौरान उसके गलियारे में खड़े होने की वजह से बोर्डिंग में बाधा आ रही थी.
कटारिया ने किया मामले का खंडन
बता दें कि कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फॉलोअर्स हैं. इस पूरे मामले को लेकर कटारिया ने पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में कहा था कि उसने ये वीडियो फरवरी 2019 या 2020 में शूट किया था. यह एक नकली प्लेन था जो मेरी शूटिंग का हिस्सा था. उसने कहा कि यह वीडियो दुबई में शूट किया गया था, जो लोग इस डमी प्लेन में बैठे हैं वह भी शूट का हिस्सा थे. कटारिया ने कहा कि उसकी बायोपिक की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी जिसके 2024 में पूरे होने की संभावना है. मुझे नहीं लगता कि मुझे इसमें कोई सफाई देने की जरूरत है. कटारिया ने कहा कि मैं सब लोगों को बताया चाहता हूं कि जिस शख्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो सिर्फ टीआरपी के लिए शेयर किया गया है. मैं सभी से पूछना चाहता हूं कि एक लाइटर को हवाई जहाज में कैसे ले जाया जा सकता है. स्कैनर से इसका पता लग जाता है. कटारिया ने कहा कि सिगरेट को प्लेन में ले जाया जा सकता है लेकिन एक लाइटर को नहीं. उत्तराखंड में एक व्यस्त सड़क पर खुलेआम शराब पीने की वीडियो बनाने को लेकर कटारिया पहले ही एक केस का सामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
PM Modi ने अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई, सीएम के लिए लिखी ये बातें