Delhi News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में बीती रात भीषण आग (Delhi fire) की घटना सामने आई. इस घटना ने अलीपुर अग्निकांड की याद दिला दी. सैकड़ों झुग्गियों में आग लगते ही मौके पर कोहराम मच गया. झुग्गी में रहने वाले लोग इधर उधर भागने लगे. इस घटना में 130 झुग्गियों के जलकर खाक होने की सूचना है. 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शाहबाद डेयर इलाके की झुग्गियों में आग लगने की यह घटना बीती रात करीब दस बजे की है. दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सूचना मिलने के तत्काल बाद 15 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार इस घटना में 130 ​झुग्गियां पूरी तरह से जल गईं. आग की इस घटना कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग कैसे लगी इसकी जांच अभी जारी है.


 






अलीपुर अग्निकांड में हुई थी 11 लोगों की मौत


बता दें कि ​तीन दिन पहले दिल्ली के अलीपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. अलीपुर अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक सहित 11 लोगों की जलने से मौतें हुई. इस घटना ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया. अलीपुर अग्निकांड ने आसपास की आठ दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की थी. वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस और फायर विभाग की जांच जारी है. दिल्ली सरकार ने आग कैसे लगी की जांच कराने का आश्वासन दिया है. 


Mehrauli Masjid Demolition: 'सियासी सेक्युल​रिज्म ने कुर्बान कर दी महरौली मस्जिद', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान