Delhi Fire News: दिल्ली के नरेला इलाके में एक प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आज आग लग गई. मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. हालांकि इस हादसे में किसी के भी घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है. एहतियात के तौर पर आस-पास की फैक्ट्रियों को भी खाली करवा लिया गया है. वहीं मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है.
चटाई बनाने की फैक्ट्री में लगी आग
नॉर्थ दिल्ली नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में बनी इस फैक्ट्री में प्लास्टिक की चटाई बनाने का काम किया जाता था, जिसमें आज अचानक आग लग गई. इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड 22 गाड़ियां जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि जब फैक्ट्री में आग लगी तो उसके अंदर कोई नहीं था, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था.
आस-पास की फैक्ट्री को करवाया खाली
घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी मौजूद है. मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. हालांकि आग लगने की सूचना के बाद फैक्ट्री के आस-पास वाले कारखानों को भी खाली करवा लिया गया था.
ये भी पढ़ें