Watch: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के अमर कॉलोनी में लगी आग, कई दुकानों को पहुंचा नुकसान
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मंगलवार को अचानक आग लग गई. इस घटना में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. वहीं दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
Delhi Fire Breaks: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मंगलवार को अचानक आग लग गई. इस घटना में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. वहीं दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
जामिया नगर में भी लगी थी आग
वहीं कल दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस इलाके की झुग्गियों ने आग लग गई थी. यहां जोगा बाई एक्सटेंशन की 35-40 झुग्गियां आग की चपेट में आ गई हैं. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों ने मशक्कत की थी. इस हादसे में तीन भैंस और दो गाय की जलने से मौत हो गई थी.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out at Amar Colony of Lajpat Nagar area; around 9 fire tenders present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/V4wZO7Q0U6
— ANI (@ANI) April 26, 2022
दमकल की 11 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना में पांच मवेशियों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा विभाग को अपराह्न तीन बजकर करीब 15 मिनट पर बटला हाउस इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘करीब 35-40 झोपड़ियों में आग लग गई थी, जिसे अपराह्न चार बजकर करीब 40 मिनट तक बुझा दिया गया.’’ आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Delhi News: 2011 की जनगणना के मुताबिक दिल्ली में 4,200 ट्रांसजेंडर लेकिन 23 को ही मिले आईडी कार्ड