Delhi Fire: दिल्ली के किशनगढ़ में फ्लैट में लगी आग, एक शख्स की मौत
Delhi Fire Breaks Out: दिल्ली के किशनगढ़ में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बिल्डिंग के फ्लैट में आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. बाद में आग पर काबू पा लिया गया.
Delhi Fire News: दिल्ली के किशनगढ़ के नंद लाल भवन में 2 कमरों वाले फ्लैट में बुधवार को आग लग गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मौके पर 2 दमकल गाड़ियां और 3 पीसीआर वैन पहुंची हैं. सभी एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि सिलेंडर में आग लगने की वजह से धमाका हुआ है, जिससे घर की चौथी मंजिल पर बने कमरे में आग लग गई और एक व्यक्ति की मौत के अलावा तीन लोग घायल भी हो गए.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के वसंत कुंज थाना इलाके के किशनगढ़ में देर रात करीब तीन बजे मकान में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड़ की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. आग लगने के दौरान घर के अंदर धमाका भी हुई जिससे चार लोग घायल हो गए. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 35 वर्षीय आकाश मंडल की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है. इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं पूछताछ में यह भी पता चला है कि लक्ष्मी एस. मंडल का पांच सदस्यीय परिवार फ्लैट में किराए पर रह रहा था. पुलिस आग की वजह का पता लगा रही है. शुरुआती जांच में सिलेंडर लीक होना सामने आया है.
भोलानाथ इलाके में दो लोगों की हुई थी मौत
कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली के भोलानाथ इलाके से भी आग लगने की घटना सामने आई थी. एक मकान की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने किसी तरह दो बच्चों को बचाया था. इसके अलावा हादसे में मां शिल्पी और बेटे प्रणव की मौत हो गई थी. इसके अलावा चार लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में इतने घंटे तक नहीं होगी वाटर सप्लाई, सावधानी से खर्च करें पानी