Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई हैं.
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लग गई. यह फैक्ट्री जूता बनाने वाली बताई जा रही है, घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पांच दमकल इंजीनियरों को बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बुधवारको सुबह 11:27 बजे उत्तरी दिल्ली में एमएसपी मॉल के पास नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट संख्या 2651 ब्लॉक-बी में आग लगने की घटना की सूचना दी गई है.
जानाकारी मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया. इस घटना को लेकर अभी नरेला फैक्ट्री के आसपास मजदूरों या किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने या मरने की जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
नरेला में इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है. हाल ही में नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया में एक चटाई बनाने वाली फैक्ट्री में भी आग लगी थी. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां आईं थी. यह एक ऐसा एरिया है कि अगर किसी बिल्डिंग में आग लगती है तो आस पास की बिल्डिंग भी आग की चपेट में आ जाती हैं.
हाल ही में नरेला में एक फैक्ट्री में आग लगी थी जिसके बाद पुलिस और फायर अधिकारी के बिच काफी विवाद हो गया था. इस घटना को लेकर दमकल विभाग का कहना था कि जब आग बुझाई जा रही थी तो पुलिस वालों ने उन्हें रोका था. इन दोनों के बीच हो रहे तमाशे को सड़क पर खड़े लोगों ने देखा.