Connaught Place Hotel Fire: देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित सिनसिटी रेस्ट्रोरेंट एंड बार में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं. इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.


चश्मदीदों के अनुसार, आग लगने की ये घटना सुबह 8 बजे की है. होटल के किचन में जब आग की लपटें नजर आईं, उस दौरान एक कर्मचारी अंदर ही मौजूद था, जो समय रहते बाहर निकल आया. पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया है. कनॉट प्लेस में आग लगने की वजह से अफरातफरी का माहौल है. धुएं का गुबार दूर तक देखा जा सकता है.


फायर टेंडर ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. कनॉट प्लेस के जिस होटल में आग लगी है उसका नाम सन सिटी बताया जा रहा है. ये आग सन सिटी होटल के पिछले हिस्से में लगी थी. आग इतनी खतरनाक थी कि धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा था. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि होटल सनसिटी में आग कैसे लगी?


तीन दिन पहले यानि 18 जनवरी को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर एनटीपीसी इको पार्क में भी आग लगी थी. उस घटना में किसी के जान को नुकसान नहीं हुआ था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उस घटना के बारे में बताया कि बदरपुर एनटीपीसी इको पार्क में आग लगने की सूचना शाम 5 बजकर 39 मिनट पर मिली थी. उसके तत्काल बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. इसी तरह 15 जनवरी को बाहरी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में 15 जनवरी को आग लगने की घटना सामने आई थी. फायर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक छह दिन पहले मुंडका में जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वो वही इमारत है जहां पिछले साल आग लगी थी और 27 लोगों की मौतें हुई थी. 


यह भी पढ़ें: 'एलजी से तनातनी के बदले इन मसलों पर देते जोर तो बदल जाती दिल्ली की तकदीर' गौतम गंभीर का केजरीवाल पर हमला