Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग, 10 लोगों को बचाया गया
Delhi: दिल्ली के पहाड़गंज में आज सुबह एक होटल में आग लग गई. आग होटल के दूसरी मंजिल पर लगी थी. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
Delhi Fire News: मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार सुबह एक होटल में आग लगने के बाद दस लोगों को बचा लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पहाड़गंज के एक होटल में तड़के करीब चार बजकर 24 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में लगी थी. उन्होंने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल से दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
दश लोगों की निकाले गए सुरक्षित
अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों की पहचान आदित्य (19), संस्कृति (19), शुभम कुमार (26), प्रदीप (62), बीना देवी (58), श्वेता (31), विहान (3), अर्जुन (21), नितेश (22) और पार्तिक (21) के तौर पर हुई है.
सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है.आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारियों की माते तो आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
Delhi | Fire broke out at around 4am today in a room on the 2nd floor of Roma Delux Hotel in Paharganj. Total 4 fire tenders were rushed to the site. No injuries have been reported so far, DFS rescued 10 persons from the 2nd and 3rd floor of the hotel: Delhi Fire Service pic.twitter.com/1h1iIUoOIL
— ANI (@ANI) July 14, 2022