Delhi Mundka Factory Fire News: दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आई है. आग लगने के बाद दमकल (Fire Tender) की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन विभाग का कहना है कि सुबह करीब 11:12 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं.
अभी ये नहीं पता चल सका है कि फैक्ट्री के अंदर कोई फंसा है या नहीं, लेकिन दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, आसपास और फैक्ट्री होने के कारण इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आग उनतक फैल सकती है. पिछले साल भी जनवरी के महीने में मुंडका की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. जहां 2022 में भी आग लगी थी. इस आग की घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी.
जीबी रोड इलाके में इमारत में आग
उधर, मध्य दिल्ली के जीबी रोड इलाके में सोमवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई थी.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार देर रात जीबी रोड इलाके में एक इमारत में आग लगने के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई. डीएफएस अधिकारी ने कहा," सूचना मिलने पर दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.'' अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आग में झुलसकर दो बहनों की मौत
पिछले मंगलवार को ही उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक घर में आग लग गई थी. इस घटना में 14 और 12 साल की दो बहनों की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार, सदर बाजार पुलिस स्टेशन में आग लगने के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को एक कॉल आई थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम सदर बाजार में चमेलियां रोड पर घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- Delhi Murder : ‘लिव-इन’ पार्टनर का अलमारी में शव छुपाने वाला गिरफ्तार, जानें- पहले से कितने मामले हैं दर्ज?