Delhi Footwear Factory Fire: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फुटवियर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इससे पहले हाल ही में दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में भीषण आग लगी थी. इस आग की घटना में लगभग 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस आग पर कई दमकल गाड़ियां ने काबू पाया था और आग बुझाने में दो तीन लगे थे. वहीं इस घटना को लेकर व्यापारियों ने दावा किया कि उन्हें 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि दमकल विभाग के आगे आग बुझाने के दौरान तंग गलियां और भीड़भाड़ उनके लिए बड़ी चुनौतियां रही.
इस घटना को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के थोक बाजार में लगी आग की चपेट में आने से आसपास की करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है.
LG ने भागीरथ पैलेस बाजार पहुंचकर हालात का लिया जायजा
इस भीषण आग से हुए नुकसान का जायाजा लेने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी शनिवार को भागीरथ पैलेस बाजार पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस घटना को लेकर एलीजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर लिखा किया, ‘‘लटकते तारों, अधिक बोझ सह रहे सर्किट, पुराने भवन, पानी की कमी और तंग गलियों के कारण ऐसे क्षेत्र में आग लगने की बड़ी आशंका रहती है.’’इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं के प्रभावी समाधान के तौर-तरीके ढूंढ़ने के लिए एक अंतरविषयक समिति गठित की गई है जिससे 30 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.