Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के अलीपुर (Alipur) इलाके से कुछ देर पहले भयंकर आग (Delhi Fire) की घटना सामने आई है. इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर सर्विस ने मौके के लिए दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए रवाना कर दिया. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चला है. 


बाहरी दिल्ली के अलीपुर पेपर गौदाम में भीषण आग लगने के बाद से भगदड़ की स्थि​त है. भीषण आग ने आसपास के अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. आग लगने की घटना 12 बजकर 15 मिनट की है. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को पीसीआर के जरिए इसकी सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद से अब तक करीब 2 दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने के काम में जुटी है. 
भयंकर आग की वजह से पेपर गोदाम की छत भी गिर गई. 



किसी के हताहत होने की सूचना नहीं


अलीपुर पेपर गोदाम में की इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. आग इतनी भीषण है कि इसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. 


Farmers Protest: 11 मार्च से दिल्ली में धारा 144 लागू, नियमों का उल्लंघन करने पर होगा ये नुकसान