Delhi Fire: बच्चों के अस्पताल में लगी आग, मची अफरातफरी, बाल-बाल बची 20 नवजात की जान
दिल्ली फायर विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने इस घटना को लेकर बताया कि नवजात बच्चों के अस्पताल में आग बीती रात 1 बजकर 35 मिनट पर लगी थी.
![Delhi Fire: बच्चों के अस्पताल में लगी आग, मची अफरातफरी, बाल-बाल बची 20 नवजात की जान Delhi Fire breaks out in children's hospital chaos ensues 20 newborns narrowly escape Delhi Fire: बच्चों के अस्पताल में लगी आग, मची अफरातफरी, बाल-बाल बची 20 नवजात की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/01babdb3130ad03a94c5698d1457d72f1686288489279645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के वैशाली कॉलोनी स्थित नेस्ट न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में बीती रात आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. आग लगते ही फायर टैंडर को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर फायर विभाग ने नौ दमकल की गाड़ियों को मौके लिए रवाना किया गया. चाइल्ड हॉस्पिटल संकरी गलियों में होने की वजह से फायरकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. गनीमत यह रही कि नवजात बच्चों के अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों को बचा लिया गया.
दिल्ली फायर विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने इस घटना को लेकर बताया कि नवजात बच्चों के अस्पताल में आग बीती रात 1 बजकर 35 मिनट पर लगी थी. सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की चार गाड़ियां भेजीं थी. मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने बताया कि अस्पताल में 20 नवजात हैं. वैशाली कॉलोनी स्थिति असप्ताल तक पहुंचने वाली गली संकरी है. गली संकरी होने के कारण फायरकर्मियों को आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी. इस सूचना के बाद चार और फायर टेंडर भेजे गए. फायरकर्मी सयम पर पहुंच गए थे और उन्होंने प्रयास कर आग पर काबू पा लिया.
घटना के समय अस्पताल में थे 20 नवजात
फायरकर्मियों ने नवजात अस्पताल में भर्ती 20 बच्चों को रेस्क्यू कर बचा लिया. मौके की नजाकत को देखते हुए 20 बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अस्पताल प्रबंधन के पास फायर एनओसी नहीं थी. न ही फायर को कंट्रोल करने की कोई व्यवस्था थी. नवजात बच्चों का अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था. फिलहाल इस मामले की गहनता से जांच जारी है. बता दें कि वैशाली कॉलोनी जनकपुरी के पास डाबड़ी-पालम मार्ग पर स्थित है. इस कॉलोनी की गलियां काफी संकरी है. संकरी गलियों में नेस्ट न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल है. गली संकरी होने से आग पर काबू पाने में फायर टेंडर को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)