Delhi News: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Delhi News: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक घर में आग लग गई. जिसके बाद तुरंत 3 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक घर में आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सब्जी मंडी क्षेत्र के घंटाघर के पास स्थित एक घर में सुबह करीब 10.34 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत 3 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया.
घटना में कोई हताहत या घायल नहीं
अधिकारी ने कहा कि "चार मंजिला इमारत की केवल ऊपरी मंजिल में ही आग लगी थी." अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. हालांकि निश्चित रूप से संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
आग पर पाया गया काबू
30 मिनट से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया और दमकल की आखिरी गाड़ी 11.00 बजे वापस आ गई. अधिकारी ने कहा कि "यहां तक कि कूलिंग की प्रक्रिया भी अब पूरी कर ली गई है." आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इमारत की ऊपरी मंजिल से काले धुएं का गाढ़ा धुंआ निकलता देखा जा सकता है.
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि धुएं में सांस लेने के बाद एक व्यक्ति को कुछ देर के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने दमकल विभाग को आग पर जल्द काबू पाने के निर्देश दिए हैं. केजरीवाल ने कहा कि "अग्निशमन विभाग को यह सुनिश्चित करने और स्थानीय लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है कि आग और न फैले."
यह घटना पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में आग लगने के एक दिन बाद हुई है. तब किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं थी.
ये भी पढ़ें-