(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Fire Breaks: दिल्ली के बवाना में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 26 फायर टेंडर
Delhi Fire News: दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है. दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Fire Breaks) के बवाना (Bawana) इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग (Fire News) लगने की खबर सामने आई है. आग की सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर विभाग ने फायर टेंडर (Fire Tender) को तत्काल रवाना कर दिया. दिल्ली फायर विभाग के 26 फायर टेंडर पहुंच चुकी है. दिल्ली फायर सेवा विभाग के फायरकर्मी बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में फायरकर्मियों की मदद कर रहे हैं.
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना है. आग की चपेट में एक और फैक्ट्री के आने की भी खबर है. लोकल थाना पुसिल भी मौके पर पहुंच गई है. अभी बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग को लेकर जन धन के नुसकान की कोई सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई. फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे. आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चला है.
20 सितंबर को भी लगी थी एक फैक्ट्री में आग
बता दें कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया (Bawana Industrial Area) इलाके में 20 सितंबर 2023 को भी एक लाइटर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण (Fire) आग लगी थी. तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लगने के बाद एक जोरदार (Heavy Blast) धमाका भी हुआ था. उस दिन आग की घटना में 5 लोग झुलस गए थे. दो लोगों की मौत भी हुई थी. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. ब्लास्ट के बाद आसमान में धुआं फैल गया था. चारों तरफ आसमान में धुआं दिखाई देने लगा था.