Delhi Fire News: दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इमारत की चौथी मंजिल पर शुक्रवार को आग लगने की मॉक ड्रिल की गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले अग्निशमन विभाग ने बताया था कि आग लगने की सूचना दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की चार-पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. बाद में, अग्निशमन विभाग ने कहा कि यह एक ‘मॉक ड्रिल’ थी.


दिल्ली में कई जगह लगी भीषण आग
बतादें कि हाल ही के दिनों दिल्ली में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं. पिछले महीने मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा भी हमीदपुर इलाके में भी आग लग गई. इस आग पर दमकल की 23 गाड़ियां काबू पाया था. 


जामिया की पार्किंग में लगी भीषण आग
यही नहीं बुधवार को दिल्ली के जामिया नगर की इलेक्ट्रॉनिक मोटर पार्किंग में तड़के सुबह आग लग गई. इस घटना में 10 गाड़ियां, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी और 30 नए ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा पूरी तरीके से जलकर राख हो गए.


NDRF सिखाएगी आपदा से लड़ने की टेक्निक
दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ के बीच एक जरूरी समझौता हुआ है. इस समझौते में दिल्ली पुलिस के जवानों को आपदा की स्थिति में प्राथमिक बचाव कार्य के लिए आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें जवानों को प्रबंधन के बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण के सभी स्तरों पर व्यापक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विकसित करने के लिए  एमओयू साइन किया है. 


ये भी पढ़ें


NDRF सिखाएगी दिल्ली पुलिस को आपदा से लड़ने की टेक्निक, हाल ही में हुई आग की घटनाओं के बाद फैसला


Delhi News: क्या पूर्वानुमान प्रणालियों से वायु प्रदूषण कम करने में मिली मदद? CEEW की रिपोर्ट में सामने आई ये बात