Delhi Fire: दिल्ली के वसंत विहार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
Delhi Vasant Kumj Fire News: दिल्ली के वसंत कुंज में आग की घटना से इलाके में मचा हड़कंप. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.
Delhi Fire: News: दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में भीषण आग (Delhi Fire) लगने की घटना समने आई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी के माहौल है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना हैं. फायरकर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग वंसत विहार के सी ब्लॉक स्थित एक दुकान में लगी है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने का काम जारी है. इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर थाना पुलिस की टीम भी पहुंच गई है. फिलहाल, इलाके में दहशत का माहौल है.
#WATCH दिल्ली | वसंत विहार के C-ब्लॉक में स्थित एक दुकान में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। कोई हताहत की सूचना नहीं मिली है। pic.twitter.com/qvlraVpKGb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
घटना की जांच जारी
दिल्ली अग्नि सेवा विभाग के डीजी अतुल गर्ग के अनुसार वसंत विहार मार्केट के एक शॉप में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजे मिली थी. सूचना मिलते ही 10 फायर टेंडर मौके पर भेजी गई. फायरर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग मार्केट के एक इमारत के भूतल में और प्रथम तल पर स्थित 50 दुकानों में लगी थी. इमारत का कुल क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर था. पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग की घटना से दुकान के मालिक को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन आग के बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा. बता दें कि भीषण गर्मी के बीच देश में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी आई है. हाल ही में दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई थी. फिलहाल, फायर सेवा विभाग की ओर से इस घटना की जांच जारी है.
Delhi: सौरभ भारद्वाज ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के मुख्य सचिव पर लगाए गंभीर आरोप