Delhi News: रोशनी और खुशी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से देश भर में मनाया गया. राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद जमकर आतिशबाजी देखने को मिली. दिवाली की रात दिल्ली में खूब पटाखे जलाए गए.


हालांकि इसी बीच दिल्ली में आग लगने की भी कई घटनाएं सामने आयी दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल दिल्ली में दिवाली के मौके पर आग लगने की अधिक घटनाओं की सूचना मिली. इस साल दिवाली की रात 201 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली.


पिछले साल 152 जगहों पर मिली थी सूचना
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि पिछले साल दिवाली के मौके पर दमकल विभाग को 152 आग लगने की सूचनाएं मिली थी, जबकि इस बार 201 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली.


उन्होंने बताया कि दिल्ली के रोहिणी, प्रशांत विहार, गांधी नगर,ई नरेला समेत कई इलाकों में आग लगने की सूचना सामने आयीं. दिल्ली के गांधीनगर में शाम करीब 7:00 बजे एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत 10 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया गया.

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर के रघुवर पुरा-2, गली नंबर-12 के फैक्ट्री नंबर 58 में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग को फैक्ट्री में 4 लोगों के फंसे होने की सूचना थी, जिसके तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन 4 लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.


लेकिन इस दौरान में दमकल विभाग के 2 कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और आग लगने से फैक्ट्री का काफी नुकसान हो गया.


इसके साथ ही दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में भी सोमवार शाम को आग लगने की सूचना मिली जिसके तुरंत बाद 7 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग के मुताबिक करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रोहिणी स्थित प्रशांत विहार के रेस्टोरेंट में लगी आग पर काबू पाया गया हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग लगने से रेस्टोरेंट में काफी नुकसान हो गया.


Delhi-NCR Air Pollution: 2016 के बाद इस साल दीपावली के अगले दिन सबसे कम रहा वायु प्रदूषण, देखें- पूरा आंकड़ा


हर साल आती है आग लगने की घटना
दमकल विभाग के मुताबिक दिवाली के मौके पर हर साल दिल्ली में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. इसे देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस पूरी तैनाती के साथ मुस्तैद रहता है आग बुझाने वाली गाड़ियों को तैयार कर लिया जाता है. कर्मचारी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए तैयार रहते हैं. सोमवार को भी 201 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद कर्मचारियों के साथ से आग बुझाने वाली गाड़ियों को भेजा गया.


पिछले अगर 10 सालों की बात करें तो दिल्ली में दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाएं कुछ इस प्रकार हैं. साल 2011 में 206 जगहों पर आग लगने की सूचनाएं मिली थी. वहीं साल 2012 में 184, 2013 में 177, 2014 में 211, 2015 में 290, 2016 में 243, 2017 में 204, 2018 में 271, 2019 में 245, 2020 में 205, 2021 में 152, 2022 में 201 आग लगने की घटनाएं सामने आयी.