Delhi Fire: ग्रेटर कैलाश के 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, फायरकर्मियों ने बुजुर्ग मां, बेटी की बचाई जान
Fire News: दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में आग की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की एक के बाद एक 8 फायर की गाडियां (Fire Tender) मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
![Delhi Fire: ग्रेटर कैलाश के 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, फायरकर्मियों ने बुजुर्ग मां, बेटी की बचाई जान Delhi Fire broke out 3storey building in Greater Kailash firefighters saved elderly mother daughter Delhi Fire: ग्रेटर कैलाश के 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, फायरकर्मियों ने बुजुर्ग मां, बेटी की बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/c85615065a726c38948805463bf2914c1702442463273645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 स्थित एक 3 मंजिला मकान में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. यह घटना बीती रात की है. आग की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर को भी आग पर काबू पाने के लिए तत्काल रवाना कर दिया गया. फायरकर्मियों ने समय गवाये बगैर बिल्डिंग में रह रही बुजुर्ग मां और बेटी को रेस्क्यू किया.
इससे पहले फायर डिपार्टमेंट की एक एक कर मौके पर 8 फायर की गाडियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जबतक फायरकर्मी मौके पर पहुंचे आग पहली मंजिल से बढ़कर 3 मंजिल तक पहुंच गई थी. आग पूरे बिल्डिंग को अपने आगोश में ले चुका था. राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ, पर लाखों का नुकसान हो गया.
घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार बीती रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर उन्हें ग्रेटर कैलाश B-231 में आग लगने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही हादसे वाली जगह के आसपास फायर दफ्तर से एक-एक कर आधे दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को तुरंत हादसे वाली जगह के लिए रवाना कर दिया गया था. इस बीच अचानक लगी आग से आसपास में रहने वाले अन्य लोगों के बीच काफी दहशत का माहौल बन गया. ऊंची ऊंची आग की लपटों के बीच ब्लास्ट भी हो रहे थे. ब्लास्ट की वजह से अन्य घरों को नुकसान होने की संभावना बनती जा रही थी, लेकिन करीब 3 घंटे फायर सेवा की 40 कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. उसके बाद लगातार कॉलिंग का काम चलता रहा.
ये है आग लगने की वजह
इस हादसे में घर में फंसे सिर्फ बुजुर्ग मां और बेटी को समय रहते स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया. आग लगने की शुरुआती वजह पुराना वायरिंग होना बताया जा रहा है, पर जांच पूरी होने के बाद साफ हो पायेगा की आखिरकार आग लगने की वजह क्या है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)