Delhi News: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में आग लगी है, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है. जानकारी के मुताबिक आग काफी भयानक लगी है जिसकी लपटे काफी ऊपर उठ रही हैं. आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं और ताजा जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी अभी तक मिली है.
आजादपुर मंडी में लगी आग
पीटीआई के अनुसार, एशिया की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में शुक्रवार को भीषण आग लगने के बाद अधिकारियों ने कहा कि इस पर काबू पा लिया गया है. शाम 5.20 बजे आग लगने की सूचना मिली और 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.
मौके पर पुलिस मौजूद
हवा में उठती आग की लपटों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि, माल का काफी नुकसान हुआ होगा, हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग वाले जगह पर कई सबिज्यों और फलों के कैरेट बिखरे पड़े हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति अंदर से लगातार इन कैरेट को बाहर फेंक रहा है, जिससे उन्हें नुकसान न हो. वीडियो में पुलिस भी मौके पर मौजूद स्थिति को संभालते दिखाई दे रही है. इसके अलावा स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं.
दिल्ली में आग लगने की घटना बढ़ीं
इन दिनों दिल्ली में आग लगने की घटना तेजी से बढ़ रही है. दो दिन पहले दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक गर्ल्स पीजी में भयानक आग लगी थी. इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार नजर बनाए हुए थे. उन्होंने अधिकारियों को पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए थे. पीजी में 35 लड़कियां मौजूद थीं, जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
वहीं कुछ महीने पहले दिल्ली के ही मुखर्जी नगर में संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी. इसके साथ ही 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थी और रस्सी के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.