Delhi Fire: चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद, करोड़ों के नुकसान की आशंका
जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में आग लग गई है, जहां दमकल की 13 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
Fire In Delhi Chandni Chowk: आज सुबह ही दिल्ली के चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में आग लग गई है, जहां दमकल की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि यह आग काफी भीषण है और आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.जानकारी के मुताबिक लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में आग सुबह करीब 4.45 बजे लगी. जिसमें आग की लपटें लंबी-चौड़ी दुकानों को निगल रही थीं वहीं दमकलकर्मी और स्थानीय निवासी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.
Delhi: Fire breaks out at Lajpat Rai Market in Chandni Chowk; 12 fire tenders rushed to the site for firefighting
— ANI (@ANI) January 6, 2022
जानकारी के मुताबिक इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चश्मदीदों की मानें तो इस आग की घटना 70 से 80 दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं इससे करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है.
मशहूर है चांदनी चौक मार्केट
बता दें कि चांदनी चौक मार्किट पूरे देश में मशहूर है. यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा बड़ी तादाद में कपड़े की दुकानें भी हैं. इस मार्किट में हर दिन लाखों की संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं. चांदनी चौक पराठे वाली गली और संकरी गलियों को लिए भी मशहूर है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)