Fire In Delhi Chandni Chowk: आज सुबह ही दिल्ली के चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में आग लग गई है, जहां दमकल की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि यह आग काफी भीषण है और आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.जानकारी के मुताबिक लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में आग सुबह करीब 4.45 बजे लगी. जिसमें आग की लपटें लंबी-चौड़ी दुकानों को निगल रही थीं वहीं दमकलकर्मी और स्थानीय निवासी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.






 


जानकारी के मुताबिक इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चश्मदीदों की मानें तो इस आग की घटना 70 से 80 दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं इससे करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है.


मशहूर है चांदनी चौक मार्केट


बता दें कि चांदनी चौक मार्किट पूरे देश में मशहूर है. यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा बड़ी तादाद में कपड़े की दुकानें भी हैं. इस मार्किट में हर दिन लाखों की संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं. चांदनी चौक पराठे वाली गली और संकरी गलियों को लिए भी मशहूर है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता ? जानिए यहां


Delhi Government Employees: कोरोना विस्फोट का असर, दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर जारी किया ये बड़ा निर्देश