Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi fire News) के बवाना (Bawana) इलाके में शनिवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की घटना के बाद फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. आग की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली फायर सेवा के कर्मी आग (Delhi fire News) पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने आग की इस घटना को लेकर कहा कि कुल 20 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. फायरकर्मी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक आग 3 मंजिला फैक्ट्री की ऊपर की दो मंजिलों में लगी. ये फैक्ट्री बवाना सेक्टर 5 में है. दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं. खबर लिखते समय तक किसी के हताहत कोई खबर नहीं है. किसी के अंदर फंसे होने की संभावना नहीं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी.
आग में झुलसने से 2 की मौत
बता दें कि शुक्रवार शाम के समय भी दिल्ली के बवाना की एक फैक्ट्री में भीषण आग की घटना सामने आई थी. शुक्रवार शाम लगी आग की घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि दो लोगों की आग में झुलसे ने मौत हो गई है। मृतकों की पहचान हरवीर सिंह और अशोक कुमार के रूप में हुई. दोनों उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे. दोनों बवाना के एक सिगरेट लाइटर स्क्रैप से प्लास्टिक के दाने बना रहे थे, उसी समय विस्फोट होने से फैक्ट्री में आग लग गई और दोनों की मौत हो गई.
55
Gopal Rai का बीजेपी से सवाल, क्या IAS अश्वनी को स्मॉग टावर बंद करने के लिए DPCB का बनाया था चेयरमैन?