Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना है. आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर सर्विस ने 25 फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया. लोकल थाना पुसिल भी सुरक्षा के लिहाल से मौके पर मौजूद है. काफी संख्या में फायरकर्मी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में काफी देर से जुटे हैं. अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल, आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 


जानकारी के मुताबिक आग की घटना के बाद से आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल है. लोग आग की लपटों को देखकर डरे हुए हैं. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो से साफ है कि बवाना स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है. आग की लपटें भयंकर है. आग इतनी भीषण है कि फायर सेवा विभाग ने 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग काबू करने के लिए रवाना किया है. अन्य स्टेशनों से भी फायर टेंडरों को मौके के लिए रवाना किया गया है. 



आग से भारी नुकसान का अनुमान


दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के अग्निशमन अधिकारी रामगोपाल मीना ने बवाना में लगी भीषण आग की घटना को लेकर बताया कि आग की यह घटना बीती रात 1 बजकर 30 मिनट की है. फायर विभाग को इसकी सूचना फोन कॉल से मिली थी. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कुल 25 गाड़ियां मौजूद थीं. आग की घटना से भारी नुकसान हुआ है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अब आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि फायर सेवा विभाग की एक टीम को आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. ​



Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को बताया कट्टर अपराधी, अदालत ने जवाब दाखिल करने का दिया निर्देश