Delhi Fire: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, 16 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Delhi Fire Broke Out: दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक बवाना इडस्ट्रियल इलाके में लगी आग पर काबू पाने का काम जारी है. अभी तक आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Delhi Fire News: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में भीषण लाग लगने की सूचना है. इसकी सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सेवा विभाग ने 16 दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया अभी इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फायर सेवा विभाग के अफसरों के मुताबिक अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो से से साफ है कि आग इतनी भयंकर है कि उसे खिड़की के अंदर से भी देखी जा सकती है. वहीं धुओं का गुबार आसमान में उठता नजर आ रहा है. यह काफी दूर से भी दिखाई दे रही है.
Delhi Fire Department received a call at 9:20 am from a factory in Sector-3, Bawana Industrial Area Block-C, Delhi. A total of 16 fire tenders rushed to the site. So far no causality reported.
— ANI (@ANI) October 13, 2024
(Source: Delhi Fire Department) pic.twitter.com/FVIIcd1jmL
12 मई को भी प्लस्टिक की फैक्ट्री में लगी थी आग
सुरक्षा के लिहाज से लोकल थाना पुसिल भी मौके पर मौजूद है. सूचना के मुताबिक आग की घटना के बाद से आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल है. लोग आग की लपटों और धुओं के गुबार को देखकर डरे हुए हैं. फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग पर जल्द की काबू पा लिया जाएगा.
बता दें कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 12 मई 2024 को प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. उस समय मौके पर पहुंचकर 12 दमकल की गाड़ियों आग पर काबू पा लिया था. इससे पहले 13 जनवरी को भी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. इस घटना में भी दिल्ली फायर सर्विस ने 25 फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजकर आग पर काबू पा लिया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की रामलीला में 'कुंभकरण' बने कलाकार की मौत, मेकअप हटाते वक्त आया हार्ट अटैक