Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 में एक बस में आग लग गई. रोहिणी के सेक्टर-7 में बाल भारती पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस में आग लग गई. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बस में  21 बच्चे और बस चालक मौजूद थे. सभी बच्चों और बस चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दिल्ली फायर सर्विस ने इस बात की जानकारी दी.


दिल्ली में पिछले महीनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मंगलवार को एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. घटनास्थल से 12 लोगों को बाहर निकाला गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.






वहीं पिछले हफ्ते 15 जुलाई को दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सुबह एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया था.


Noida News: नोएडा के मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम, पीएम मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों के लगे पुतले


Independence Day 2022: दिल्ली में कल से 'हर घर तिरंगा' अभियान की होगी शुरुआत, उपराज्यपाल ने विभागों को दिए निर्देश